संत कबीर नगर (उ.प्र.)। - सोमवार को विभिन्न प्रांतों से आए हुए प्रवासी नागरिकों का सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलौली एंव नाथनगर में कुल 497 प्रवासी नागरिकों का थर्मल स्कैनिंग किया गया । उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली के स्वास्थ्य अधीक्षक बी के सिंह व नाथनगर के स्वास्थ्य अधीक्षक वी के द्विवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली में कुल 214 प्रवासी नागरिक लाइन में 2 गज की दूरी पर खड़े होकर स्कैनिंग कराये। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर में भी 283 प्रवासी मजदूर प्रवासी मजदूरों का स्कैनिंग किया गया। जिसमें एक को तेज बुखार के चलते जिला मुख्यालय पर भेज दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि विभिन्न प्रांतों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों का 2 दिन पहले जिला मुख्यालय पर थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा था लेकिन काफी भीड़ के चलते प्रशासन ने तहसील के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया है। जांच के बाद सभी प्रवासियों को अपने अपने गांवो में होम क्वॉरेंटाइन को भेज दिया गया।