संतकबीरनगर (उ.प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्तरुप से थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत टेमारहमत बार्डर का निरीक्षण कर ट्रक व अन्य वाहनों से आने वाले प्रवासी नागरिकों को उतारकर बस मे बैठाकर जनपद की सीमा तक छोड़ने व अपने जनपद के यात्रियों को बस द्वारा मेडिकल जांच हेतु ट्रांजिट कैम्प मे भेजने की व्यवस्था करायी गयी।
हाइवे पर पेट्रोलिंग पार्टी को लगातार गश्त कर चेक करने हेतु निर्देशित किया तथा साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधि0/कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, किसी भी वाहन/व्यक्ति को बिना जांच के जनपद की सीमा मे प्रवेश न करने दिया जाय।
तत्पश्चात निर्माणाधीन जिला जेल पर बनाये गये ट्रांजिट सेंटर का भी जायजा लिया गया तथा वहां आ रहे प्रवासियों की स्क्रीनिंग गहनता से करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया गया व ट्रांजिट कैम्प पर भोजनालय का भी निरीक्षण किया गया तथा भोजन बनाने वाले कर्मियों को सेनेटाइजर से हाथ स्वच्छ करने व मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ साफ-सफाई के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।