बस्ती : 16 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 120 पहुंची

बस्ती (उ.प्र.) ।  जनपद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा  रहा है। यहां गुरुवार को बीआरडीमेडिकल कालेज से आई दो रिपोर्ट में 16 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद सभी पाजिटिव की पहचान कराकर उन्हें  आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की। 



उन्होंने बताया कि जिले में 120 केस पाजिटिव हैं। जिनमें से 28 ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है। इस प्रकार जिले में कुल एक्टिव मरीजों की  संख्या 90 है और इन सबका इलाज चल रहा है। 


बता दें कि बस्ती में बीआरडीमेडिकल कालेज से सुबह आई रिपोर्ट में 6 और दोपहर में आई  रिपोर्ट में 10 कोरोनावायरस  पॉजिटिव केस पाये गये।  इसकी पुष्टि प्रभारी  सीएमओ डॉ  फखरेयार हुसैन ने की है। यह सभी मुंबई, पुणे और गुजरात से बस व ट्रकों से  बस्ती आये थे। यह सभी 9 से 15 मई के बीच बस्ती में आये थे।