औरैया : दो ट्रकों में टक्कर, चौबीस मरे, तीस घायल

लखनऊ ।  राज्य की राजधानी लखनऊ से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सुबह लगभग  3. 30 बजे दो ट्रकों के टक्कर में न ट्रकों में  चौबीस प्रवासी मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए। 


यह ताजा घटना है जहां फंसे हुए प्रवासी कामगारों - कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण बेरोजगार रह गए हैं। अपने गांवों तक पहुंचने के लिए, प्रवासियों के अलग-अलग समूहों ने राजस्थान और दिल्ली से दो ट्रकों पर सवारी की थी। अधिकारियों के अनुसार वे बिहार, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल के थे। ट्रकों में से एक माल से भरा हुआ था। 


औरैया के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा, "यह घटना सुबह लगभग 3:30 बजे हुई थी। उनमें से ज्यादातर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं।"


औरैया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अर्चना श्रीवास्तव ने कहा, "चौबीस लोगों को मृत लाया गया, 22 को भर्ती कराया गया और 15 जो गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें सैफई पीजीआई भेजा गया है।"