आरोग्य सेतु एप लोड करने के लिए लोगो को प्रेरित किया महुली पुलिस ने

संतकबीर नगर (उ.प्र)। डीएम रवीश कुमार गुप्ता एवं एसपी ब्रजेश सिंह के निर्देशन में एसआई रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में आरोग्य सेतु एप लोड करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इस अभियान का कड़ाई से पालन कराने के लिए महुली पुलिस ने एसआई राम प्रवेश यादव के नेतृत्व में कई प्रमुख स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।



पुलिस टीम ने चौराहों पर प्रत्येक वाहनों को रोक कर एंड्रायड फोन की जांच की और आरोग्य सेतु एप लोड करने की नसीहत दी। एसआई राम प्रवेश यादव ने भ्रमण करके वाहनों की चेकिंग की।


उन्होंने कहा कि जिनके पास एंड्रायड फोन नही है वह सड़क पर ना निकले और जिनके पास एंड्रायड फोन हो वह आरोग्य सेतु एप लोड कर ले। एसआई राम प्रवेश यादव ने महुली क्षेत्र की बाजारो में पहुंच कर लोगो को दूर दूर तक रहने की बात कही।


उन्होंने लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का हर हालत में पालन कराया जाएगा।उनके साथ कान्सस्टेबल मोहम्मद आरिफ खान, शैलेन्द्र उपाध्याय,जयप्रकाश उपाध्याय, वीरेंद्र चौधरी, अब्दुलमन्नान खां आदि मौजूद रहे।