152 वाहनों से पौने तीन लाख वसूला बस्तीपुलिस ने
बस्ती  (उ.प्र.) । कोरोना वायरस  (COVID - 19) के दृष्टिगत चल रहे लॉक डाउन के तीसरे चरण में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में एक सौ बावन लोगों पर कार्यवाही करते हुए पेनाल्टी के तौर पर पौने तीन लाख रू. वसूले । 


 पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले तथा यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का चालान किया गया तथा गाड़ियों के शीशों पर लगे ब्लैक फिल्म को उतरवाया गया ।     


इस अभियान में कुल 152 वाहनों से 2,75,000 (रू. दो लाख पचहत्तर हजार) जुर्माना किया गया। लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है और सैकड़ों मुकदमें दर्ज किये जा चुके हैं ।