तेज आंधी के साथ बड़े आकार के ओलों गिरे

बस्ती(उ.प्र) । जनपद में देर शाम हुए बारिश में बड़े आकार के ओले गिरते हुए देखा गया। आज  शाम लगभग 6:00 बजे तेज आंधी के साथ शुरू हुए बारिश में बड़े-बड़े आकार के ओलों गिरे।


लोगों का कहना  है कि जनपद के उन किसानों की फसल जो अभी खेतों से घर तक नहीं पहुंच पाई थी वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।ओले के साथ शुरू हुई इस बारिश से हुए नुकसान की बात करें तो खुले आसमान के नीचे   पड़े हुए प्रत्येक पेड़ पौधे, जीव जंतु व फसलों का नुकसान हुआ है।मौसम विभाग द्वारा खासकर प्रदेश के किसानों को आगाह किया गया था कि वह अपने खेतों में पड़े फसलों को संग्रहित कर ले। किंतु इससे पहले ही बारिश के साथ ओले पड़ने से कुछ किसान अपनी फसलों को अपने घरों तक पहुंचाने में असमर्थ रहे हैं।