यूपी में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 39 के करीब पहुंचा
लखनऊ । तब्लीगी जमात से संबंधित आठ इंडोनेशियाई नागरिकों को क्वारंटाइन पीरियड समाप्त होने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया।
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के डिप्टी एसपी विशाल यादव ने कहा, 'एक अप्रैल को तब्लीगी जमात से जुड़े 8 इंडोनेशियाई नागरिकों को पाया गया था। उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। आज उनका क्वारांटाइन पीरियड समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।'
बुधवार को यूपी में कोरोना के 81 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पांच लोगों की और मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 39 के करीब पहुंच गया। अधिकारियों की मानें तो अब तक राज्य के 60 जिलों से 2,134 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। बुधवार को जो पांच मौतें हुईं, जिसमें दो आगरा से और एक-एक फिरोजाबाद, बरेली और मथुरा से बताई गई। बरेली और मथुरा दोनों ने अपनी पहली कोरोनोवायरस मौतों को दर्ज किया।