बस्ती(उ.प्र) । कोरोना संकट काल में सरकार को सहयोग करने का सिलसिला जारी है जिससे मरीजों के इलाज और गरीबों को संसाधन पहुंच सके। इस कड़ी में जनपद बस्ती 2429 शिक्षा मित्रों के मार्च माह के मानदेय से एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में, 811286 आठ लाख ग्यारह हजार आठ सौ छियासी रुपये जमा किया गया। ये जानकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर यादव ने दी।
उन्होने बताया कि इस वैश्विक महामारी में सभी शिक्षा मित्र सरकार के साथ है, और अगर आवश्यकता पड़ी तो प्रत्येक माह जनपद के सभी शिक्षा मित्र एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहतकोष में देने को तैयार हैं।
संगठन के जिला महामन्त्री दिनेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अशद जमाल, उपाध्यक्ष वसीउल्लाह, नवल किशोर वर्मा, ऋषिकांत तिवारी, बाबूलाल, शिवकुमार चौधरी, पवन शुक्ला, अनिता सिंह, ममता त्रिपाठी,पूनम पाण्डेय, सरोज यादव,सीमा, राम सूरत,शेरबहादुर सिंह,राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्रवण यादव,सिराज अहमद आदि ने सहयोग किया।