शासन से बिल माफी का कोई निर्देश नहीं :मुख्य अभियंता एआर सिंह

बिजली उपभोक्ताओं में कई तरह की अफवाहें उड़ रही 


कोरोना संकट को देखते हुए बिल ऑनलाइन जमाकराएं


उपभोक्ताओं को  मोबाइल नंबर पर बिल जा रहा है।



बस्ती(उ.प्र)।   लॉकडाउन के कारण केवल  विद्युत स्पॉट बिलिंग बंद है। ऐसे में निगम उपभोक्ताओं को सिस्टम जेनरेटेड (स्वचलित) बिल उपलब्ध करा रहा है, जो उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है। उपभोक्ता बिल का भुगतान जमा खिड़की पर भी कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। विद्युत निगम कर्मी वर्क टू होम कर रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं में कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। उन्हें लग रहा है कि सरकार ने उनका बिल माफ कर दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है।निगम अधिकारी इसे अफवाह करार देते हुए सिरे से खारिज करते हैं।


मुख्य अभियंता एआर सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। शासन से बिल माफी का कोई निर्देश नहीं मिला है। उपभोक्ताओं से अपील है कि कोरोना संकट को देखते हुए बिल ऑनलाइन समय पर जमा कराएं। 


कोरोना वायरस से बचाव के लिए पावर कारपोरेशन ने स्पॉट बिलिंग तीन महीने तक बंद करा दिया है, लेकिन उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल नंबर पर बिल भेजा जा रहा है।


एसडीओ मनोज यादव बताते हैं कि पिछले तीन महीने के बिल का आंकलन कर कंप्यूटर ऑनलाइन बिल जेनरेट कर रहा है । इसे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है। उपभोक्ता ऑनलाइन खुद बिल जमा कर सकते हैं। इसके लिए लगने वाला अतिरिक्त शुल्क माफ कर दिया गया है। जमा खिड़की पर एक ऑपरेटर भी बैठ रहा है, जो उपभोक्ताओं का बिल जमा कर रहा है।