सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में कोई भी भूखा ना सोए:योगी आदित्यनाथ

अगर नागरिक है तो उसे खाद्यान जरूर मिलना चाहिए घुमंतू लोगों के लिए भी खाने की व्यवस्था हो         घटतौली करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए



लखनऊ। कोरोना वायरस की वजह से देश में लागूकरने के कारण गरीबों और मजदूरों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इस बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट के लिए बनाई गई टीम इलेवन के साथ बैठक की। सीएम ने इस बैठक में निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन में जितने भी लोग हैं, उन्हें बेहतर तरीके से भोजन मिलता रहे। इसके अलावा हर व्यक्ति को पर्याप्त राशन देने का निर्देश दिया। 


मुख्यमंत्री की ओर से शेल्टर होम में रुके लोगों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था का रिव्यू किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में कोई भी भूखा ना सोए। 


योगी ने बैठक में कहा कि किसी के पास राशन कार्ड हो या नहीं, आधार कार्ड हो या नहीं, अगर वह शहर या गांव का नागरिक है तो उसे खाद्यान जरूर मिलना चाहिए।  इसके अलावा घुमंतू लोगों के लिए भी खाने की व्यवस्था की बात कही गई है। 



इस लॉकडाउन के बीच कई जगह मिलावट, घटतौली की शिकायतें भी सामने आई हैं, जिसपर योगी ने साफ निर्देश दिया है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।