संतकबीर नगर में 2 कोरोना पॉजिटिव हुए, मगहर हॉटस्पॉट बना


संतकबीरनगर (उ.प्र.) । जनपद में मगहर का रहने वाला युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में मरीज के परिवार के तीस सदस्यों को जिला अस्पताल भेजकर क्वारंटीन किया गया है। अब संतकबीरनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है। इसके पूर्व दुधारा क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया था । 


मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ले का रहने वाला 23 साल का युवक 28 मार्च को देवबंद से वापस आया था। जिस बस से युवक आया था उसमें कुल 30 लोग सवार बताए गए। दो दिन पहले युवक को जिला अस्पताल में क्वारंटीन कराया गया था और नमूना लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।  देर रात में आई जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। इसकी पुष्टि डीएम रवीश गुप्त ने की है। बृहस्पतिवार की सुबह डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने बताया कि मरीज के परिवार के सभी 30 सदस्यों को जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है, जहां सभी क्वारंटीन रहेंगे। इसके साथ ही इनका नमूना लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।







मगहर को हॉटस्पॉट बनाने के साथ कस्बे को चारों तरफ से सील कराया जा रहा है। कस्बे में आने - जाने वालों पर पूरी तरह रोक लगाया गया। कस्बे को सैनिटाइज कराने के साथ मेडिकल टीम द्वारा लगाकर घर-घर जांच कराई जाएगी।