संत कबीर सेवा समिति द्वारा 1 माह का राशन मुहैया करवाया गया

संतकबीरनगर । मेंहदावल ग्राम पंचायत नन्दौर ब्लॉक /तहसील मेंहदावल बस्ती रोड पर नारायण पान वाले के घर के पीछे खेत की तरफ फेरी लगाने वाले परिवार 5 अदद टेंट (प्लास्टिक) तानकर रहते हैं।



जिसमे कुल 20 सदस्य हैं, यह सभी लोग ग्राम जुमनाहिया, थाना /तहसील -मितौली जिला लखीमपुर खीरी यूपी के निवासी हैं। यह लोग सोफा, फ्रिज, टीवी के कवर फेरी लगाकर बेचते थे।
सोशल डिस्टेनसिंग बनाकर आज मेंहदावल नायब तहसीलदार श्री वाचस्पति सिंह जी के मौजूदगी में संत कबीर सेवा समिति द्वारा 1 माह का राशन 50 किलो चावल, 5 किलों दाल, 10 किलो आटा, नमक, साबुन, बिस्कुट, सब्जी व अन्य जरूरी खाद्यान्न सामग्री संस्था के टीम मास्टर आरिफ नवी, डॉ. मोहम्मद शादाब कादरी, डॉ. वीके चतुर्वेदी, नौशाद आदि के उपस्थिति में मुहैया करवाया जाएगा।