कबीरनगर (उ.प्र) । कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरे देश मे 3 मई तक लॉकडॉउन घोषित है और लोगो को अपने घरों में रहने की अपील की गई है। जनपद में जिला प्रशासन लोगो की मदद कर रहा है, ऐसे में खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे पूरे जिले में लोगो की मदद के लिए निरंतर प्रयासरत है, लोगो के बीच पहुच कर जहा सदर विधायक लोगो की मदद कर रहे है वहीं जरूरत मंद लोगो को राशन सामग्री पहुचा रहे है पिछले दिनों भी सदर विधायक जय चौबे ने क्वारन्टीन सेंटरो पर पहुच कर लोगो का हाल जानते हुए लोगो मे राहत सामग्री बाटी थी।
आज सदर विधायक जय चौबे ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैकड़ो लोगो मे राशन का वितरण किया और लोगो से अपील की कि लॉकडॉउन का पूरी तरह से पालन करे, भीड़ भाड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे ताकि इस कोरोना बीमारी से बचा जा सके ।
सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि इस बीमारी से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग लोग इसका पालन करे तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। इस दौरान सतविंदर पाल जज्जी ,अवदेश सिंह,घनश्याम दास विरला, अब्दुल्लाह आदि लोग मौजूद रहे।