रोते मिली लड़की को पुलिस ने घर पहुंचाया, भूरि-भूरि सराहना

 


संतकबीर नगर।    11-04-2020 को प्रभारी पुलिस चौकी गोला उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह को मुखलिसपुर चौराहे पर एक लड़की रोते हुए मिली, जो कि जो कि अपने घरवालों से नाराज होकर घर से चली आयी थी जिस पर उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा लड़की से नाम पता पूछने अपना नाम मीनू पिता का नाम रामपति, ग्राम- लुचई, थाना- सहजनवा, जनपद- गोरखपुर बताया गया उसने बताया की वह घरवालों से लडाई कर अपने ससुराल जनपद सहारनपुर जाने के लिए पैदल ही चली आयी लेकिन लॉकडाउन होने से कोई वाहन न चलने के कारण वह अपने ससुराल नही जा पा रही है। जिसके उपरान्त उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा संबन्धित थाने से सम्पर्क कर गाव के प्रधान की मदद से लड़की के घरवालों से सम्पर्क किया गया तो घरवालों ने गरीबी का हवाला देकर आने से मना कर दिया। जिसके उपरान्त प्रभारी चौकी द्वारा द्वारा लड़की को समझा बुझाकर प्राइवेट वाहन से उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव व महिला कांस्टेबल मनिषा को लड़की साथ भेजकर सकुशल परिवार वालों को सुपुर्द किया गया । प्रभारी चौकी गोला के इस सराहनीय कार्य की लोगों द्वारा भूरि-भूरि सराहना की जा रही है।