लखनऊ। तीन मई के बाद लॉकडाउन खुलेगा या बढ़ेगा, यह तो केन्द्र सरकार जाने पर उत्तरप्रदेश में ग्रीन और ऑरेंज जोन बनाकर गतिविधियां शुरू करने की तैयारी प्रदेश सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दावा किया है कि अब यूपी के 25 जिले कोरोना से मुक्त हैं।
हॉटस्पॉट वाले जिलों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की समीक्षा लोकभवन में टीम-11 के अधिकारियों के साथ योगी आदित्यनाथ ने की। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में विभिन्न गतिविधियां शुरू करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि तीन मई के बाद औद्योगिक इकाइयों को कैसे चलाया जाए, इस पर कार्ययोजना बनाएं। मास्क निर्माण के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन करने के लिए कहा है। वहीं, सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश के 25 जिले अब कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। बैठक में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ण खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह और मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित सवरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
योगी के निर्देश पर 18 जिलों में विशेष नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। हापुड़, वाराणसी, रामपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में भी पुलिस व प्रशासन के एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती का निर्देश दिया है।
रेड जोन : इनमें वे जिले आते हैं जिनमें कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट हैं और जिसमें इस महामारी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसमें वे जिले भी आते हैं जिनमें कोरोना संक्रमण के दोगुने होने की रफ्तार चार दिनों से कम है।
ऑरेंज जोन : इसमें वे जिले आते हैं जिनमें पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला न रिपोर्ट हुआ हो।
ग्रीन जोन : इसमें वे जिले आते हैं जिनमें कोरोना संक्रमण का अब तक कोई मामला न आया हो या पिछले 28 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया केस न आया हो।