प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जा रहीं हैं: सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अस्पतालों में मिल रहीं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं लगायी गयी है । इसको लेकर किसी को भी किसी तरह का संकोच करने और घबराने की कतई जरूरत नहीं है । सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह का कहना है कि जिले के किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद को ही कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित किया गया है, अन्य प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करते हुए आवश्यक और सीमित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जा रहीं हैं । 



सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित सीएचसी खलीलाबाद कोविड एल – 1 को छोड़कर अन्य अस्पतालों में आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं फार्मेसी सुविधा, लेबर रूम और डिलीवरी सेवाएं, आकस्मिक प्रसव पूर्व सेवाएं, प्रसव के बाद की देखभाल और बीमार नवजात शिशु देखभाल इकाइयाँ (एसएनसीयू)- फालोअप क्लिनिक सहित सुचारू रूप से काम कर रही हैं । यह ऐसी सेवाएं हैं जिनको किसी भी तरह से स्थगित नहीं किया जा सकता, इसीलिए सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इन आवश्यक सेवाओं को नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है ।


आवश्यक सेवाओं को बहाल रखने के लिए कुछ अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है, जैसे- कोविड-19 लक्षणों वाली गर्भवती माताओं की देखभाल प्राथमिकता पर अलग से की जाएगी ताकि स्वस्थ गैर संक्रमित माताओं को संक्रमण से बचाया जा सके । नियमित उपयोग और महिलाओं की डिलीवरी से सम्बंधित सेवाओं के लिए एम्बुलेंस की अलग से व्यवस्था की गयी है  जबकि कोविड-19 रोगियों के लिए एम्बुलेंस की सेवा को अलग से नामित किया गया है । इसलिए आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए एम्बुलेंस का ही इस्तेमाल करें । अस्पतालों में ऐसी व्यवस्थाएं की गयी हैं जिससे कोई भी व्यक्ति जिसको फ्लू के लक्षण हैं वह अन्य लोगों के संपर्क में न आने पाए । अस्पताल में आने वाले सभी लोगों से सख्ती से सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंशिंग) और मास्क पहनने का पालन कराया जा रहा है । इसके अलावा सभी अस्पतालों का समयानुसार सेनीटाइजेशन कराया जा रहा है ।


कोरोना को लेकर बरतें सावधानी


– बार-बार साबुन और पानी से 20 से 25 सेकण्ड तक हाथ धोएं
– घर से निकलने पर मुंह और नाक को मास्क या कपड़े से ढकें
– किसी भी व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाये रखें