पोल्ट्री फॉर्म में धमाका, चार मजदूर झुलसे, दो मेडिकल कॉलेज रेफर

संतकबीर नगर (उ.प्र)।   जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में एक पोल्ट्री फॉर्म में कीटनाशक दवा छिड़कने के दौरान अचानक धमाका हुआ और आग लग गयी।   जिसमें स्थानीय चार मजदूर बुरी तरीके से झुलस गए,  आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल आग  बुझाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें 2 लोगों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार  धनघटा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर के बनवारी गांव में  एक पोल्ट्री फॉर्म में सफाई का काम चल रहा था।  इसी दौरान फॉर्म के अंदर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए 4 मजदूर एक टैंक में  केमिकल मिलाकर छिड़कने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक   टैंक में धमाका हुआ और पास खड़े चारो मजदूर बुरी तरह से झुलस गए,   सभी मजदूर उसी गांव के रहने वाले हैं । धमाके  की आवाज सुनकर गांव के  लोग मौके पर पहुंच गए  आग को काबू पाया और तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया । घायलों की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर ने  मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए  दो लोगों को रेफर कर दिया  और 2 लोगों का इलाज जिला अस्पताल संतकबीरनगर में चल रहा है। 


इस पूरे घटनाक्रम  पर  अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  इसमें  फार्म मालिक के ही द्वारा चारों घायलों  को अस्पताल  पहुंचाया गया है।  जो लोग छिड़काव करने के लिए केमिकल मिला रहे थे वह भी गंभीर घायल हैं  उनकी हालत में सुधार होने के बाद जांच की जाएगी  और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


जानकारी करने पर यह पता चला कि पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गियों को सुरक्षित रखने के लिए कोई केमिकल स्प्रे किया जाता है और आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि यह. केमिकल पानी के संपर्क में आने से ब्लास्ट हो जाता है संभवत वही स्प्रिंकलर में डालते हुए ब्लास्ट हुआ।