मन मे कुछ कर गुजरने का जज़्बा और मात्रभूमि को बुलंदी के शिखर पर पहुंचाने की तमन्ना हो तो कांटों से सजी पथरीली राहों पर भी सफर आसान हो जाता है

मन मे कुछ कर गुजरने का जज़्बा और मात्रभूमि को बुलंदी के शिखर पर पहुंचाने की तमन्ना हो तो कांटों से सजी पथरीली राहों पर भी सफर आसान हो जाता है। फिर चाहे वह देश व समाज मे आई कोई विपदा हो या फिर मानवता को सहेजने की चुनौती । कुछ ऐसी ही जटिल परिस्थितियों से जूझ रही कबीर की धरती को इस मुश्किल दौर से निकाल कर खुशहाली के शिखर पर पहुंचाने मे एक गैर सरकारी संस्थान बड़े खामोशी से जुटी हुई है। जी हां सामाजिक क्षेत्र मे जिले के युवा स्तंभ कहे जाने वाले समाजसेवी राजू रंजन यादव के नेतृत्व मे संचालित संतकबीर सेवा समिति ने अपनी कार्य शैली से हर बार की तरह एक बार फिर लोगों को बेहद प्रभावित किया है। 


कॅरोनाजैसी वैश्विक महामारी से जिले की आवाम को बचाने का संकल्प लेकर खुद के सीमित संसाधनों की बदौलत पहले चरण मे लोगों को कॅरोना से बचाव के लिए जागरूक करती रही। चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, छात्रा और युवा समाज सेवियों से सजी इस समिति ने सैकडों परिवारों न सिर्फ मास्क का वितरण किया बल्कि लोगों को सेनेटाइज करने के साथ ही कॅरोना से बचाव के लिए लगातार जागरूक करती रही। पिछले कुछ दिनों से इस टीम ने गरीबों की झोपड़ पट्टी से लेकर क्वाॅरेंटाइन केन्द्रों तक लगातार न सिर्फ राशन, फल आदि खाद्य सामग्री पहुंचाई बल्कि बाहर के फंसे लोगों के मददगार भी बने। अपनी इस मुहिम को बेहद खामोशी से आगे बढाने मे समिति के सदस्यों के जज्बे और उत्साह चरम पर दिखे। हमेशा से ही जिले की बेहतरी के लिए काम करने वाली इस गैर सरकारी संस्थान के अगुआ राजू रंजन यादव ने कहा कि जिले के लोगों मे सामाजिक चेतना, जागरुकता और नेतृत्व क्षमता को निखार कर युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना ही उनका उद्देश्य है। अपने सामाजिक सरोकारों से आच्छादित समिति के हर सदस्य के लिए यह जिला एक परिवार है। परिवार की तरक्की और खुशहाली के लिए समिति का हर सदस्य समर्पित है। सरकार के दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करके ही हम कॅरोना को जिले दस्तक देने से रोक सकते हैं। जन सेवा मे जुटी टीम मे अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार राय, मास्टर आरिफ नबी, डा मोहम्मद शादाब कादरी, डा वीके चतुर्वेदी, आजाद अली, एजाज, नौशाद, राजेन्द्र कुमार, मोहम्मद सईद खान सहित तमाम लोग शामिल हैं। कॅरोना जैसी वैश्विक महामारी से जिले की आवाम को बचाने का संकल्प लेकर खुद के सीमित संसाधनों की बदौलत पहले चरण मे लोगों को कॅरोना से बचाव के लिए जागरूक करती रही। चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, छात्रा और युवा समाज सेवियों से सजी इस समिति ने सैकडों परिवारों न सिर्फ मास्क का वितरण किया बल्कि लोगों को सेनेटाइज करने के साथ ही कॅरोना से बचाव के लिए लगातार जागरूक करती रही। पिछले कुछ दिनों से इस टीम ने गरीबों की झोपड़ पट्टी से लेकर क्वाॅरेंटाइन केन्द्रों तक लगातार न सिर्फ राशन, फल आदि खाद्य सामग्री पहुंचाई बल्कि बाहर के फंसे लोगों के मददगार भी बने। अपनी इस मुहिम को बेहद खामोशी से आगे बढाने मे समिति के सदस्यों के जज्बे और उत्साह चरम पर दिखे। हमेशा से ही जिले की बेहतरी के लिए काम करने वाली इस गैर सरकारी संस्थान के अगुआ राजू रंजन यादव ने कहा कि जिले के लोगों मे सामाजिक चेतना, जागरुकता और नेतृत्व क्षमता को निखार कर युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना ही उनका उद्देश्य है। अपने सामाजिक सरोकारों से आच्छादित समिति के हर सदस्य के लिए यह जिला एक परिवार है। परिवार की तरक्की और खुशहाली के लिए समिति का हर सदस्य समर्पित है। सरकार के दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करके ही हम कॅरोना को जिले दस्तक देने से रोक सकते हैं। जन सेवा मे जुटी टीम मे अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार राय, मास्टर आरिफ नबी, डा मोहम्मद शादाब कादरी, डा वीके चतुर्वेदी, आजाद अली, एजाज, नौशाद, राजेन्द्र कुमार, मोहम्मद सईद खान सहित तमाम लोग शामिल हैं।