धनघटा-सन्तकबीर नगर (उ.प्र ) जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर लाकडाउन के अनुपालन मे तहसील क्षेत्र का दौड़ा कर रहे उपजिलाधिकारी धनघटा बेहद गंभीर है एक तरफ जहां सख्ती से लाकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की स्थिति का जायजा ले रहे है वही लोगो मे जागरूकता , बचाव के उपाय मे लापरवाही न करने का संदेश दे रहे है ।
तहसील क्षेत्र का जायजा लेते हुए उन्होने ने कहा कि कोविड 19 एक वैश्विक महामारी के रूप मे उभरा है जिससे देश सहित दुनिया के तमाम देश इसकी चपेट मे है । इससे बचने का अब – तक सबसे कारगर उपाय सोशल डिस्टेंसिंग साबित हुआ है ।
उन्होने ने कहा कि सरकार द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन व दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन किया जाय । ज्यादे से ज्यादे समाजिक दूरी बनाये रखते हुए अनावश्यक रूप से घरो से बाहर न निकले , यही तरीका कोरोना वायरस से बचाने मे कारगर साबित हो रहा है ।
उन्होने ने कहा कि भारत सरकार द्वारा उठाया गया लाकडाउन का कदम सोशल डिस्टेंसिंग का एक हिस्सा है इससे देशवासियो को सुरक्षित किया जा सकता है । इसी क्रम मे पूरे देश मे लाकडाउन लागू है संक्रमित आकड़ो के मुताबिक इसके नतीजे अन्य देशो की अपेक्षा ठीक है । अभी हमारा जनपद कोरोना मुक्त कहा जा सकता है । आगे भी बना रहे इसके लिए लोगो मे जागरूकता बनी रहे वे अपने जीवन को लेकर सुरक्षित रहे और औरो को भी सुरक्षित रखने का दारोमदार समझे ।