लखनऊ। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे कोरोना योद्धा (पुलिस, सफाईकर्मी, डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ) पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटने को योगी सरकार ने कमर कस ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमलावरों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सख्त कानून बनाने का फैसला किया है। इसके लिए एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 में संशोधन को जल्द ही अध्यादेश लाया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर हमला करने वालों पर लगाम के लिए पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कानून बनाया। मगर, योगी सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही इस कार्य में लगे पुलिस, सफाईकर्मी आदि की सुरक्षा के लिए कानून बनाने का फैसला किया है। इस संबंध में योगी ने बुधवार को लोकभवन में टीम-11 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टर, नर्स, अन्य मेडिकल स्टाफ, पुलिस और सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने का फैसला किया है। एपिडेमिक डिजीज एक्ट (महामारी बीमारी कानून) 1897 में बदलाव करने के लिए नया अध्यादेश तत्काल लाने का निर्देश दिया है।