कोरोना से निपटने में लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन जरुरी : जयन्त

बस्ती  (उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश सचिव जयन्त मिश्र ने कहा है कि जितनी कड़ाई से लॉकडाउन का पालन किया जाएगा , उतनी ही जल्दी हम कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को हरा पाएंगे । उन्होंने घरों से न निकलने और बार बार हाथ धुलने जैसी तमाम सावधानियां अपनाने की अपील की है ।



श्री मिश्र ने कहा कि कोविड -19 जैसी वैश्विक महामारी से से निपटने के लिए शासन प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देशों पर पूरी तरह अमल करना ही हमारे हित में है । हम घरों में रहकर ही खुद को और दूसरों को भी बचा सकते हैं ।


उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए सामाजिक और शारीरिक दूरी को अनिवार्य सिद्धान्त और मूल मंत्र के रूप में अपनाया जाना चाहिए ।


    उपजा के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने शासन प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदम की सराहना करते हुए आम अवाम को कोरोना से बिलकुल न डरने और खांसी , बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में डा. को दिखाने की सलाह दी ।


श्री मिश्र ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना मात देने का एक कारगर हथियार है । उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल करके कोरोना का को जड़ मिटाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जब शासन प्रशासन हमारी हर जरूरत पूरी कर रही है , तो हमें अपनी ही जान बचाने के लिए घरों मे रहने रहने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए ।