श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस आपदा से तो जंग जीत लेगा लेकिन हमें भी अपने दायित्व के प्रति गंभीर होना होगा इस संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे लॉक डाउन का पालन करे। सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखे साफ सफाई का ध्यान दे और सबसे बड़ी बात बिना जरूरत घर से बाहर न निकले। बहुत आवश्यक हो तभी निकले वो भी मास्क और ग्लब्स लगा कर ही जाए। अपने हाथों को बार बार धुले प्रशासन का सहयोग करे सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और मीडिया कर्मियों को सम्मान दे क्योकि ये कोरोना को जंग में योद्धा की भूमिका में है।केवल हमारे सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाकर काम कर रहे है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि हम दृढ़ इच्छा रखे तो इस समाज मे कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेगा अगर जीवन भर कमाने के बाद कुछ दिन बैठ कर नही खा सकते तो जीवन भर का कामना व्यर्थ है। सम्यन्न लोग आगे आवे इस संकट की घड़ी में एक दूसरे को सहयोग दे ।अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई सहयोग चाहिए तो विना संकोच मेरे पास आवे उसका सहयोग भी होगा और पहिचान भी गुप्त रहेगी।