बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोरोना वायरस का संक्रमण पता करने के लिए रेण्डम पद्धति से सैम्पल लेने के लिए गांधी नगर चौकी के पास आइसोलेशन चैम्बर की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। उक्त जानकारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दी है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना सैम्पल जांच के लिए दे सकते है।
उन्होंने बताया कि हाॅटस्पाॅट एरिया तुरकहिया कन्टेनमेन्ट एरिया एवं उसके आसपास के 11 मोहल्लोें में एक सप्ताह तक सैम्पल लिए जाने का अभियान चलाया जायेगा। लोगों को असुविधा न हो इस लिए एक आइसोलेशन चैम्बर स्थापित किया गया है । उनका सैम्पल लेकर रिपोर्ट आने तक उनके घर में ही होम कोरेन्टाइन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 100 व्यक्तियों का सैम्पल लिया जायेगा। इससे कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेेंगी। रैण्डम पद्धति से लिए गये सैम्पल के व्यक्तियों का सूची बनाकर रखा जायेगा।