संतकबीरनगर - जहां पूरे देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे देश को लाभ दान किया गया है सबसे घरों में रहने की अपील की गई है वही ला डाउन को देखते हुए श्याम सुंदर वर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो तथा नगर पालिका में विस्तारित नए गावो में लगातार सेनिटाइजेशन,फागिंग व साफ सफाई ,कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कार्य कराया जा रहा है।उन्होंने आगे बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर जो लोग रह रहे हैं उनके दवा,भोजन ,व अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया तथा साफ सफाई व सेनेटाइजेशन की प्रतिदिन व्यवस्था की गई है। चैयरमैन श्याम सुंदर वर्मा स्वयं ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगातार विभिन वार्डो व क्षेत्रो में जाकर लोगो से व्यक्तिगत मुलाकात करके समस्याओ का समाधान कर रहे हैं।
उनके द्वारा मोदी योगी राहत सामग्री पैकेट बनवाकर जरूरतमन्दों में वितरित किया जारहा है जिसमेआटा,चावल,दाल,तेल,सब्जी,साबुन,बिस्किट व अन्य सामग्रियों को पैकेट बनाकर दिया जा रहा है तथा भोजन लंच पैकेट तैयार करके जरूरतमन्दों को दिया जा रहा है जिससे कोई भी भूखा न रहे।उन्होंने बताया कि राशन के दुकानों पर निगरानी करके सरकार की व्यवस्थाओं के अंतर्गत राशन वितरण का निर्देश दिया गया तथा कोई भी पात्र राशन से वंचित न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।बीपीएल कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पथ व्यवसायी, दैनिक मजदूरों की सूची तैयार कर उनके खाते में एक एक हजार रुपए भेजा जा रहा है।उन्होंने बताया कि 215 लोगो के खाता में पैसा जा चुका है तथा 243 लोगो के खाता में बुधवार को पैसा भेजा गया व 270 लोगो की सूची जांच होकर आ गई जी इनका पैसा एक से दो दिन में चली जाएगी तथा इसके अतिरिक्त 711 लोगो की सूची जांचकर प्राप्त हो गई है जिनका पैसा अविलम्ब भेजने की व्यवस्था की जा रही है था 432 लोगो की सूची की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त्त अन्य लोगो की सूची तैयार कर फीडिंग किया जा रहा है तथा कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने नही पाएगा।
चैयरमैन ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक भीड़ भाड़ न लगाए तथा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही सामान ले तथा प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर ही रहे। नगर पालिका क्षेत्र में किसी को कोई जरूरत हो तो वह चौबीस घण्टे कभी भी उन्हें फोन कर सकता है वह सेवा के लिए तैयार है।
चैयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने पीएम केयर में एक लाख इक्यावन हजार रुपए की सहयोग राशि का चेक जिलाधिकारी को प्रदान किये।