जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों के पास तीन मई तक मान्य

बस्ती (सू.वि.) । लॉक डाउन की अवधि में जरूरी सेवाओं हेतु परिवहन में लगे वाहनों के पास तीन मई तक मान्य होंगे । 


उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि दूध, डेरी, अंडा , चिकन , पशुओं का चारा-भूसा , कुक्कुट दाना के कार्यों तथा उनके परिवहन ने लगे वाहनों को आवश्यक श्रेणी में रखते हुए पूर्व में पास निर्गत किए गए थे। इसके साथ ही पशु चिकित्सा सेवा तथा तरल नत्रजन आपूर्ति के वाहनों को भी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया था। इस कार्य हेतु इनको मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी पास आगामी 3 मई लॉक डाउन अवधि तक मान्य किए गए हैं। । 


" alt="" aria-hidden="true" />