बस्ती (उ.प्र) । जिले में कोरोना से संक्रमण मरीज मिलने पर जिले में चार हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। यहां से लोग बाहर न जा सकते हैं न ही आ सकते हैं। लेकिन हॉटस्पॉट एरिया में बिना उचित कारण बाहर निकलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस तरह नौ महिलाओं समेत 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी पर भी लाकडाउन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है। वहीं सोनहा में एक भीड़ जुटाने के आरोप में एक दुकानदार पर कार्रवाई की गई है।
महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया कि गांधीनगर क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने पर रहमतगंज माली टोला निवासी तारा बेगम, साइमा, बेलवाडाड़ी की आविदा, मिल्लतनगर की अफसरजान, कलावती, टाउन क्लब बभनगावां निवासी रीना राज और जाकरीन उषा पर आईपीसी की धारा 188 व 269 के तपहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली के एसआई हरिश्चंद्र यादव की तहरीर पर गांधीनगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में रहमतगंज बेलवाडाड़ी निवासी मोहम्मद शमीम, रफीकनगर निवासी मुनौवर अली और वाल्टरगंज श्रीपालपुर निवासी देवेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।