गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा सोसायटी ने गरीब मजदूर एवं जरूरतमंदों लिए लंच पैकेट की व्यवस्था की


संतकबीरनगर (उ.प्र)   । लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रह जाय, इस मुहिम के तहत गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा सोसायटी खलीलाबाद द्वारा गरीब मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था की शुरुआत गुरुवार से किया जा रहा है। गुरुद्वारा की रसोइया में चपाती, पूरी,आलू की सब्जी और चावल बनाया जा रहा है। यहीं से पैकेटों में भर भरकर जरूरतमंद और कर्मचारियों तक पहुंचा दिया जाता है। सुबह शाम दोनों पहर यह सिलसिला रहेगा। 


मुख्य सेवादार बलवंत कौर व प्रितपाल सिंह,  हरिमेंद्र सिंह रोमी ने कहा कि खलीलाबाद में एक भी गरीब भूखे नहीं रहने पाएगा। भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए वे जिला प्रशासन को भी भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहे हैं।



इस मौके पर समाजसेवी राम कुमार सिंह,  सरदार गगनदीप सिंह शैंकी, जसविंदर सिंह सन्नी, सतविंदर पाल जज्जी, रवनीत सिंह, हरिविन्दर सिंह, मनिंदर सिंह, मंजीत सिंह, रविन्द्र पाल, कवलजीत सिंह,अमरजीत सिंह, निहाल सिंह, सन्नी सिंह, रतनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, हरिप्रीत सिंह, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।