संतकबीर नगर (उ.प्र) । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत उपद्रवियो व लाकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी नजर रखने हेतु गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा द्वारा पुलिस प्रशासन को एक अत्याधुनिक ड्रोन कैमरा भेट किया ।
ड्रोन कैमरा प्राप्त करते हुए अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया और उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से युद्ध में यह ड्रोन एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा ।
श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में पूरे विधि विधान के साथ सरदार प्रीतपाल सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक सरदार हरिमहेन्द्रु पाल उर्फ रोमी सरदार ने अपर जिलाधिकारी श्री संजय पाण्डेय तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव को ड्रोन कैमरा भेंट करते हुए श्री गुरु ग्रन्थ साहब से यह अरदास लगाई गई कि यह ड्रोन कैमरा कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध में अपनी महत्वैपूर्ण भूमिका अदा करे।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने कहा कि पुलिस प्रशासन के पास अभी तक ड्रोन कैमरा नहीं था जिससे गलियों में निगरानी की जा सके, ड्रोन कैमरे की आवश्यकता पुलिस प्रशासन को बहुत दिनों से थी लेकिन तकनीकी कारणों के चलते अभी उपलब्ध नहीं हो पाया था अल्पसमय में लॉकडाउन के बावजूद भी यह कैमरा पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है, इसके लिए समाज के सभी लोग बधाई के पात्र है ।
इस कार्यक्रम में सरदार प्रीतपाल सिंह, रोटेरियन रामकुमार सिंह, सन्नी सिंह, हन्नी सिंह, गगनदीप सिंह सैंकी, सरदार हरिमहेन्द्र पाल सिंह उर्फ रोमी, सरदार अजीत सिंह, परविन्दर, रिंटू सिंह, लकी सिंह, रिंकू सिंह, मन्नी सिंह, शानू सिंह, ट्विेंकल सिंह, शीनू सिंह, शावी, दीपक, सुधांशु सिंह, सरदार सतविन्दर पाल सिंह तथा सिख संगत के लोग मौजूद रहे ।