गन्ना मूल्य: चीनी मिलों से इच्छुक किसानों को चीनी दिये जायेंगे
लखनऊ। वैश्विक महामारी  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉक डाउन है। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हो रहे हैं।  उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की रफ्तार में इस बीच आई कमी के चलते किसानों का बकाया करीब 10 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में योगी सरकार ने किसानों के आर्थिक हितों और चीनी के बाजार भाव को नियंत्रित करने के लिये गन्ना मूल्य बकाये के एवज में चीनी मिलों से इच्छुक किसानों को चीनी दिये जाने का निर्देश जारी किया है। 


ज्ञातव्य है  कि उत्तर प्रदेश में भी लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए योगी सरकार द्वारा प्रदेश में बेहद सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है। जिसके अच्छे नतीजे यह हैं कि आज प्रदेश के कई जिले कोरोना फ्री होने की राह पर हैं।  ऐसे में आम दिनों की अपेक्षा एक ओर जहां लॉक डाउन के दौरान चीनी के दामों में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के लाखों गन्ना किसानों का बकाया भुगतान भी लगातार बढ़ता जा रहा है।  जिसे देखते हुए सीएम योगी के निर्देश पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत इच्छुक किसान अपने बकाया गन्ना मूल्य के एवज में चीनी मिलों से चीनी ले सकते है। एसीएस होम और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अवनीश अवस्थी ने प्रेस ब्रीफिंग के जरिये इस बारे में जानकारी दी।