बस्ती (उ.प्र.) । भाजपा नेता द्वारा फेसबुक पर की गयी टिप्पणी को आपत्तिजनक मानते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।
बीस अप्रैल को दर्ज किये गये मुकदमें में फेसबुक यूजर गोपेश्वर त्रिपाठी द्वारा मुस्लिम समुदाय पर अभद्र टिप्पणी किये जाने का आरोप है । जिसमें पुलिस ने बस्ती कोतवाली में मुअसं. - 184 / 20 भादवि. की धारा 505 (2) व आईटी एक्ट की धारा 66 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है ।