बस्ती (उ.प्र)। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी करते हुए देश में सभी दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी थी। जिसके बाद शनिवार सुबह से देश के ज्यादातर राज्यों में दुकाकनें खुलनी शुरू हो गईं, हालांकि बस्ती जनपद के जिलाधिकारी ने इस आदेश को अभी लागू नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि बस्ती जनपद में अभी तक 23 मामले सामने आ चुके हैं, जिस वजह से जिला प्रशासन मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाह रहा है।" alt="" aria-hidden="true" />
जिला अधिकारी ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अभी सभी दुकानों कोखोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। फिलहाल हालात पर काबू करना बस्ती जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।