बस्ती में एक मृत समेत अब तक कुल 13 संक्रमित पाए गए हैं


बस्ती । कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बस्ती में लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को बस्ती में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बस्ती में एक मृत समेत अब तक कुल 13 संक्रमित पाए गए हैं।


बस्ती मंडल से शनिवार को बस्ती से 24, सिद्धार्थनगर से 27, संतकबीरनगर से 27  नमूने जांच के लिए आए थे।


इसमें बस्ती के चार रिपोर्ट पॉजिटिव आए है। इसकी जानकारी बस्ती जिला प्रशासन को बीआरडी की ओर से दे दी गई है। इसके अलावा अन्य नमूनों के रिपोर्ट निगेटिव आए है। बस्ती में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 12 हो गई है। 


गौरवतलब हो कि  कोरोना वायरस के संक्रमण से 30 मार्च को बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान जान गंवा चुके तुरकहिया मोहल्ले के 30 वर्षीय हसनैन के नजदीकी रिश्तेदारों में 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें आर्या अंजुम, गुलफशां, मो. अयूब, सूफियान के नाम शामिल हैं। एसीएमओ डा. फखरेयार ने इसकी पुष्टि की है। दो हसनैन के मामा के परिवार (राम प्रसाद की गली) से हैं और दो कंजर टोला के निवासी हैं। इस प्रकार अब बस्ती में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 13 पहुंच गई है। हसनैन के परिवार को निकट से जानने वालों का कहना है कि अभी हानैन के निकट सम्बन्धों में और लोग भी पॉजिटिव हो सकते हैं। रिपोर्ट आने के बाद शहर में खलबली मच गयी। फिलहाल ये सभी उस इलाके हैं जिन्हे हॉटस्पॉट के रूप में पहले ही चिन्हित किया गया है। स्थानीय प्रशासन की ओर से यहां सभी एहतियात और सख्ती बरती जा रही है।


बस्ती के जिलाधिकारी ने भी अब इस बात की पुष्टि कर दी है