बस्ती (उ.प्र.) । जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के साथ ही आज एक और कोरोना पाजिटिव पाया गया है । इस तरह अब बस्ती में कोरोना संक्रमित मिलने वालों की संख्या 20 हो गई। आज मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज मृतक कोरोना पाजिटिव हसनैन का सम्बन्धी बताया जा रहा है । जिसकी उम्र करीब पैंतालीस वर्ष है और मृतक हसनैन की चाची है । यह भी तुरकहिया की निवासी हैं । इसकी पुष्टि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कर दी है । बस्ती में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20 हो गई है।
बस्ती में एक मृतक सहित अब तक बीस कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। यहां सबसे पहले मिले आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से चार की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक की मौत हो चुकी है , जिसका नाम हसनैन था और वह तुरकहिया का निवासी था । बीआरडी मेडिकल कालेज में तीस मार्च को उसकी मौत हो गयी थी । मृत्यु के बाद हुई उसकी कोरोना जांच में रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी । इस तरह कुल मिलाकर बस्ती में पन्द्रह सक्रिय कोरोना पाजिटिव केस हैं ।