बस्ती(उ.प्र) । जनपद के लेवल वन हास्पिटल मुंडेरवा में भर्ती कोरोना संक्रमितों में एक जमाती समेत सात की मरीजों की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके चलते उन्हें डा. प्रभाकर चौधरी ने आज रविवार शाम को डिस्चार्ज कर दिया। इसमें हसनैन अली का मौसेरा भाई सूफियान, बहन फारिहा अंजुम, ममेरा भाई मो. अयूब, गुलअफशा, चाची साबिरा खातून, दवा कराने में मदद करने वाला सेराज अहमद निवासी गिदही और एक जमाती मल्हवार निवासी खुर्शीद अकरम शामिल है।
बस्ती : एक जमाती समेत सात संक्रमितों को अस्पताल से मिली छुट्टी