अयोध्या में कोरोना का पहला मामला, क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया


अयोध्या(उ.प्र)।  अयोध्या में कोरोना का पहला केस आया है। जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सनेथू के नत्थन का पुरवा निवासी गर्भवती 25 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव निकली। जिसके बाद उसे भर्ती कर लिया गया वहीं क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।महिला संभाली चिकित्सालय में आपना परीक्षण कराने गई थी। जिसके बाद उसे भर्ती कर लिया गया। चिकित्सक ने उसकी जांच कराई थी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है। गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। महिला के संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट किया जा रहा है। महिला कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ से आई है।


चिकित्सालय के  प्रशासन को इमरजेंसी केस देखने की छूट मिली है, हालांकि चिकित्सक ने बगैर जांच के भर्ती न करने की शर्त पर महिला की कोरोना जांच पैथ काइंड लैब से कराई। जिसके बाद जांच में उसे कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही क्षेत्र में हॉटस्पॉट घोषित किए गए क्षेत्र में मेडिकल प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है। 



गुरुवार को यूपी में जो 61 नए संक्रमित मिले हैं, उनमें आगरा में 12, लखनऊ में चार, गाजियाबाद में चार, कानपुर में 15, मुरादाबाद में तीन, मेरठ में तीन, फीरोजाबाद में एक, औरैया में एक, बिजनौर में एक, संभल में एक, संतकबीरनगर में एक, अलीगढ़ में तीन, श्रावस्ती में तीन, बहराइच में आठ व बलरामपुर में एक संक्रमित पाया गया है। इस तरह अब तक कुल 1510 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं।