बस्ती उ.प्र.(सू.वि.) । तहसील समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण 15 दिवस के अंदर करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं। रुधौली तहसील समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करके तथा शिकायतकर्ता को सुनकर आपसी सुलह समझौते से विवादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में कुल 127 मामले आये, जिनमें 13 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
तहसील समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण 15 दिवस के अंदर करें:जिलाधिकारी