संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं/अभियान में प्रगति की समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भिक चरण में जिलाधिकारी ने आई0एम0आई-2.0 अभियान मार्च 2020 के जिला टास्क फोर्स की तैयारियों की समीक्षा किया। जनपद में नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान बघौली, नाथनगर, पौली, विकास खण्डों में टीकाकरण की दर अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित मेडिकल आफिसर को इसमें गुणवत्तापरक तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही साथ कहा कि सुपरवाइजरी विजिट में निरन्तरता बनाये रखी जाय।
जनपद में इम्यूनाइजेशन कवरेज संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड स्तर पर तैनात मेडिकल अफिसर को स्वंय साप्ताहिक समीक्षा करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें बुलाकर केन्द्रों पर ले जाकर टीका लगवाने को प्राथमिकता दी जाए।
आगामी 01 से 07 मार्च तक जनपद में न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने इसका प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ आवश्यक मैन पावर एवं संसाधन व्यवस्थित कर लेने के भी निर्देश दिये।
समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कुछ योजनाओं एवं आधार कार्ड बनवाने हेतु ग्रामीणों में जागरूकता के अभाव विन्दु को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित गाॅव का ही स्वास्थ्य कर्मी (आशा/आगनवाड़ी) होने के बावजूद भी ऐसी लापरवाही कदापि ठीक नही है। इसमें तत्काल सुधार लाया जाए अन्यथा सम्बंधित स्वास्थ्य कर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। खलीलाबाद, सांथा एवं पौली ब्लाकों में संस्थागत प्रसवों की संख्या अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपद में जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी काउन्टरों/पटलों/पैथालोजी सेंन्टर/दवा वितरण काउन्टर आदि सहित जहा पर भी निःशुल्क सुविधा दी जा रही वहां पर ‘‘सबंधित सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है’’ के आशय से सम्बंधित बोर्ड/बैनर/वाल राइटिंग अवश्य लगा होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान एम्बुलेंस सेवा 102 और 108 के काॅल पर पहुचने की समय सीमा ज्यादा पाये जाने के विन्दु पर इसके व्यवस्थित एवं सुचारू संचालन के निर्देश दिये। स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना, आशाओं का भुगतान, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, वायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता परिवार कल्याण कार्यक्रम, मैटरनलडेथ, सहित अन्य बिन्दुओं की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।