शेष समय में प्रयास कर अपनी उपलब्धि में सुधार करें:जिलाधिकारी

  • बस्ती;जिला विकास कार्यो में प्रदेश में नवे स्थान पर

  • जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इस उपलब्धि के लिए विभागीय अधिकारियों को बधाई दी


बस्ती 25 फरवरी (सू०वि०)। कड़ी मेहनत और नियमित अनुश्रवण के परिणाम स्वरूप जिला विकास कार्यो में प्रदेश में नवे स्थान प्राप्त किया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि कुल 132 कार्यक्रमों में से 104 कार्यक्रमों में जिले को ए श्रेणी प्राप्त हुयी है। 06 कार्यक्रमों में बी तथा 11 कार्यक्रमो में डी श्रेणी मिली है। शेष 11 कार्यक्रम जिले में लागू नही है।  उन्होने बताया कि विकास कार्यक्रमों के संचालन में जिले को 645 में 570 अंक प्राप्त हुए है, जो 88.37 प्रतिशत है।


उल्लेखनीय है कि अण्डरटेन जनपदो में पूर्वांचल का मात्र एक जनपद कुशीनगर शामिल है, शेष सभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले है।


इस संबंध में अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने बताया कि विकास कार्यक्रमों के संचालन में जनपद सितम्बर माह में 97वे नम्बर पर था, जो अक्टूॅबर में वर्तमान जिलाधिकारी के कार्य-भार ग्रहण करने के पश्चात 29वे स्थान पर आ गया। दिसम्बर माह में जिले को विकास कार्यक्रमों के संचालन में 12वाॅ स्थान प्राप्त हुआ था। जनवरी माह में जिले को अण्डरटेन 09वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है। 


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इस उपलब्धि के लिए विभागीय अधिकारियों को बधाई दिया है। उन्होने डी श्रेणी प्राप्त विभागों के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष के शेष समय में  प्रयास करके अपनी उपलब्धि में सुधार करें।