संतकबीर सेवा समिति द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 संत कबीर सेवा समिति द्वारा महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन  21 फरवरी को राज अस्पताल के पास कुबेर नाथ मंदिर रोड मेंहदावल में किया गया।


सं स्था के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजू रंजन यादव के निर्देशन में और उपाध्यक्ष आरिफ़ नवी के अध्यक्षता में उक्त कैम्प का आयोजन किया गया।  इस शिविर में डॉ. मो. शादाब कादिरी (M.D. चिश्तिया क्लिनिक), डॉक्टर वी.के चतुर्वेदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बिलकिस बनो, फार्मासिस्ट चंद्रिका प्रजापति आदि योग्य चिकित्सकों द्वारा तकरीबन 400 की संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण किया गया। रुचि पांडेय, बलराम, सुमित रंजन यादव, शोएब एवं सलीम चौधरी ने आयोजन सहयोग किया ।