संतकबीर नगर। आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित शिव मन्दिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारो लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मोहन झा के निर्देशन में कार्यालय स्थित शिव मन्दिर में विशेष पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य यजमान नेत्र विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारी अनिल मिश्रा से मन्दिर के पुजारी श्री भगवान ने विधिवत भगवान शिव की पूजा कराई गई । वैदिक मन्त्रोच्चार व पारम्परिक रीति रिवाज के साथ भगवान शिव की पूजा हुई। तत्पश्चात भण्डारे आयोजन किया गया। भण्डारे में दही, बूंदी, पूड़ी, बिना लहसुन - प्याज की सब्जी, पुलाव व अन्य पकवानों का भगवान शिव को भोग लगाने के बाद वितरण किया गया।
भण्डारे के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह के नेतृत्व में फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए कैम्प भी लगाया गया। इस कैम्प में एसीएमओ आरसीएच डॉ मोहन झा, सुरजीत सिंह एकाउण्टेण्ट मनीष मिश्रा, एकाउण्ट आफिसर आनन्द राय के साथ ही वन स्टाप सेण्टर के कर्मचारियो, सिपाहियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, अधिकारियो, समेत अन्य लोगों ने भी दवा का सेवन किया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 400 से अधिक लोगों को फाइलेरिया की दवा भी खिलाई गई।