हमारा अगला लक्ष्य भारतीय जमीन को वापस लेना है: राममाधव

नई दिल्ली ।
''संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करना 'अखंड भारत' के उद्देश्य को हासिल करने की दिशा में पहला कदम था और अगला कदम पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेना है।'' बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने शनिवार को विज्ञान भवन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।


जब एक प्रतिभागी ने पूछा कि अखंड भारत का सपना कब साकार होगा तब उन्होंने कहा, 'यह चरणों में पूरा होगा। पहली चीज यह है कि जम्मू कश्मीर जो कुछ हद तक मुख्यधारा में नहीं था, अब पूरी तरह भारत से जुड़ गया है।'


बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हमारा अगला लक्ष्य भारतीय जमीन को वापस लेना है जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है।' उन्होंने कहा कि पीओके को वापस लेने का प्रस्ताव संसद में 1994 में पारित किया गया था।


बीजेपी नेता ने कहा कि 20वीं सदी का भारत ख्याल देखने वाला देश था जो कि नए-नए आजाद हुए लोगों के सपने को ढो रहा था, लेकिन आज की पीढ़ी महात्वाकांक्षी और व्यावहारिक है क्योंकि यह युवाओं की है।