ग्राम पंचायत सेवक संघ का धरना प्रदर्शन 25 फरवरी को

बस्ती । उ.प्र. पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ द्वारा आगामी 25 फरवरी को विकास भवन के निकट आयोजित धरना प्रदर्शन के लिये व्लाक स्तर पर सफाई कर्मियों के बीच सघन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्र चौहान ने बताया कि जनपद के सभी 14 विकास खण्डों में संघ पदाधिकारी रामकृपाल, विश्वम्भरनाथ विश्वकर्मा, राम प्रकाश, रामफेर मौर्या मो. सलीम आदि के द्वारा सफाई कर्मियों से मिलकर आवाहन किया जा रहा है कि वे अपना हक हासिल करने, उत्पीड़न से बचने के लिये धरने में हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्र चौहान ने बताया कि धरने में संघ के साथ ही राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, महामंत्री शिवशंकर कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।


महेन्द्र चौहान ने बताया कि 11 सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी 25 फरवरी को विकास भवन कार्यालय के निकट धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को शासन स्तर पर जो अधिकार और सुविधायें दी गई हैं वह भी उन्हें हासिल नहीं हो रहा है। उनसे नियम विरूद्ध ढंग से गौशालाओं पर कार्य लिये जाने के कारण सफाई कार्य बाधित हो रहा है।  धरने में सेवा नियमावली बनाये जाने, पुरानी पेंशन नीति बहाली, पदोन्नित करने, सफाई कर्मियों का पद नाम पंचायत सेवक किये जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध कराने, सफाई उपकरण की धनराशि सीधे कर्मचारियों के खातों में भेजे जाने, अन्य कर्मचारियों की भांति पे रोल व्यवस्था समाप्त किये जाने, सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ की ओर से विकास भवन कार्यालय के निकट आयोजित धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी हिस्सा लेंगे।