बविप्रा की आफिस खुलने से पहले के सभी नक्शे मान्य किये जायें:हरीशजी
तत्काल नगर पालिका में कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किये जायें, जहां पर  ठेला लगाने का और दुकान रखने का अधिकार हो।

बस्ती । जो नक्शे विकास प्राधिकरण की आफिस खुलने से पहले पास हो गए है वो सभी नक्शे मान्य किये जायें । जो घर बन चुके है उन पर विकास प्राधिकरण के नियम कानून नही लागू होंगे,साथ ही जो नई कालोनियां बनाई जा रही है उस पर विकास प्राधिकरण के नियम लागू हो, जो पहले से बने है उन्हें परेशान न जाय। अतिक्रमण हटाने के दौरान जिन ठेला गुमटी वाले दुकानदारों को हटाया गया है उनको भी जीने व रोजगार करने का अधिकार है। सांसद हरीश द्विवेदी ने ‌एक प्रेस कांफ्रेंस में उक्त बातें कहीं ।

सांसदजी ने बताया कि शहर के छोटे बड़े दुकानदार जिनका मकान विकास प्राधिकरण की कार्यवाही के अंतर्गत है उन सभी ने मिलकर अपनी समस्याओं से हमको अवगत कराया है।

सांसदजी ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा गया है कि तत्काल नगर पालिका में कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किये जायें, जहां पर उनको ठेला लगाने का और दुकान रखने का अधिकार हो।

सांसदजी ने कहा कि लोगों की समस्या को लेकर हमने कमिश्नर व जिलाधिकारी से बात भी की है। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की गठन घोषणा के बाद करीब 1200 नक्शे पुराने नियम कानून के तहत पास कर दिए गए और लोगों घर भी बनवा लिए है,विकास प्राधिकरण का कहना था कि विकास प्राधिकरण की घोषणा के बाद नक्शा पास होना चाहिए था, उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की घोषणा तो हो गयी थी लेकिन विकास प्राधिकरण की कार्यवाही नही शुरू हुई थी और ना उनकी आफिस थी ना ही कोई कर्मचारी था ।