बस्ती । बस्ती जिले में छह दिसंबर को शहर के आई सी आई सी आई बैंक हुई 40.40 लाख रुपये के लूट कांड का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश किया है। घटना में शामिल दो बदमाशों को कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरापार से पुलिस मुठभेड़ में अल सुबह गिरफ्तार किया गया।
एसपी हमेराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम विजय कश्यप निवासी जौनपुर, मुमताज अली, अजय यादव, साबिर अली, अल्ताफ, अली हुसैन सिद्घार्थनगर जिले के रहने वाले हैं। इसके साथ ही पकड़ा गया इरशाद प्रयागराज का रहने वाला है।
एसपी ने कहा कि इनसे आईसीआईसीआई बैंक मालवीय मार्ग से लूटा गया 7.40 लाख चार सौ रुपये व एसडीएफसी बैंक फरेंदा में लूटा गया 7.65 लाख चार सौ रुपये बरामद किया है। इसके साथ ही एक पिस्टल, पांच तमंचा, लूट की घटना में शामिल बाइक भी बरामद हुई है।
एसपी ने बताया मुखबिर की सूचना पर हरदिया चौराहे के समीप सियरापार से अल सुबह दो अभियुक्त विजय कश्यप व मुमताज अली को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान सिद्घार्थनगर के बांसी में तैनात उप निरीक्षक जीवन त्रिपाठी को चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों से आईसीआईसीआई बैंक लूट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका एक गैंग है, गैंग का मुखिया फिरोज मुंडेरा बाजार थाना घूमनंगज प्रयागराज का रहने वाला है।