अबतक ४१२५४८ ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा छोड़ी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश   माध्यमिक शिक्षा  परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 412548 हो गई। हालांकि, यह संख्या सोमवार की शाम 7 बजे तक जिलों से मिले आंकड़ों के आधार पर जारी की गई है लेकिन सोमवार तक के पूरे आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे तब यह संख्या और बढ़ सकती है।










अकेले सोमवार को हाई स्कूल परिक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 970 और इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या 4398 रही। वहीं बोर्ड परीक्षा में अब तक अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है। सोमवार को हाई स्कूल की परीक्षा में 4 जबकि, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।









इसी तरह परीक्षा के दौरान गड़बड़ी के मामलों में अब तक 77 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। हालांकि सोमवार को कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।