आयुष्मान मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया

बस्ती। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचसी पर तैनात आयुष्मान मित्रों को मंगलवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। सीएचसी पर जिले से आईटी किट भेजी जा रही है, जिससे जल्द ही वहां आयुष्मान के लाभार्थियों को निशुल्क गोल्डेन कार्ड की सुविधा मिलने लगेगी।


जिला समन्वयक डॉ. स्वाति व प्रशिक्षक जतिन ने आयुष्मान मित्रों को बताया कि उन्हें गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीआईएस (बेनीफिशिरी आइडेंटीफिकेशन सिस्टम) व इलाज से संबंधित काम टीएमएस (ट्रांसेक्जशन मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर करना है। उन्हें बताया गया कि किस तरह बॉयोमैट्रिक डिवाइस के जरिए लाभार्थी की पहचान करेंगे। सूची में परिवार के मुखिया का नाम होने पर तथा राशन कार्ड में परिवार का नाम दर्ज होने पर गोल्डेन कार्ड जारी किया जाएगा। पूछताछ के लिए जो लोग आते हैं, उनसे राशन कार्ड, पीएम/सीएम पत्र व आधार लाने को कहा जाए। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षक जतिन ने गोल्डेन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को समझाया।