राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन


सन्तकबीर नगर । जिले में खेल के प्रतिभा को आगे निखारने और प्रदेश के खिलाड़ियों को वालीबाल के प्रति एक नया आयाम देने के लिए सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया है । इस आयोजन में प्रदेश के वॉलीबॉल खेल में अपनी प्रतिभा रखने वाले कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके लिए आज सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने निमंत्रण पत्र बांटा । उन्होंने कहा कि इस बालीवाल प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की अपील की जाती है ऐसे आयोजन से जहां जिले में खेल के प्रति छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है वही प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों के हुनर को भी देखने का मौका मिलता है इसके लिए सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी का ग्राउंड पूरी तरह से तैयार है जिसका निरीक्षण डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और  चंद्रबली यादव ने किया  । इस खेल का उद्घाटन खलीलाबाद के लोकप्रिय सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे और वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी करेंगे। आयोजन को लेकर सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है वहीं इस पालीवाल प्रतियोगिता में बस्ती, फैजाबाद गोंडा बनारस बलिया आजमगढ़ सहित प्रदेश के कोने-कोने से कई दिग्गज खिलाड़ी इस खेल महोत्सव में भाग लेंगे। इस वालीबाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जहां खेल में प्रतिभा रखने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा वहीं सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी परिवार की तरफ से इनको बेहतर ढंग से सम्मानित भी किया जाएगा।