फिट इण्डिया के तहत साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती। स्वामी विवेकानन्द सप्ताह की कड़ी में प्रधानमंत्री के फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत गनेशपुर स्थित हंसराजलाल इण्टर कालेज के खेल मैंदान में तीन किलोमीटर साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के सहयोग से शनिवार को किया गया।



मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अवध नारायण मिश्र ने प्रतिभागियों से कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। युवाओं को नियमित व्यायाम के साथ ही खेल कूद प्रतियोगिताओं में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिये। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अवध नारायण मिश्र ने साईकिल रेस को हरी झण्डी दिखाया।


नेहरू युवा केन्द जिला युवा समन्वयक गोपाल भगत ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार फिट इण्डिया के प्रति गंभीर है। युवाओं में फिट इण्डिया के लिये रूचि हेतु अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उन्हें इसमें भागीदार बनना चाहिये। बताया कि फिट इण्डिया के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बनकटी, गौर, कप्तानगंज, रामनगर, सल्टौआ गोपालपुर, बहादुरपुर, रूधौली, हर्रैया आदि विकास खण्डों में युवा मण्डलों के सहयोग से साईकिल रेस प्रतियोगिता सम्पन्न कराकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।