- विपक्षी दलों के नेता देश का भला नहीं चाहते हैं। पाकिस्तान जैसी भाषा बोलते हैं
- इस कानून से सिर्फ घुसपैठियों को डरना चाहिए, जो कि भारत में शरणार्थी के रूप में रहकर आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देते हैं
- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा
गोरखपुर ( उ0प्र0 ) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएए के समर्थन में गोरखपुर में आयोजित रैली में लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर उन्हें बताएं वे धारा 370, तीन तलाक और सीएए के लिए उनका अभिनंदन करते हैं। उनका आभार जताते हुए बताएं कि यह कानून देश, समाजहित में है।
सीएम ने ये बातें रविवार को सीएए के समर्थन में रविवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों की क्षेत्रीय रैली हुई। खचाखच भरे मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वामपंथ का एक सिद्धांत झूठ है। वे एक झूठ को 100 बार बोलते हैं ताकि उसे सच मान लिया जाए। इस चक्कर में जनता ने वामपंथियों को दफन कर दिया। इसके बावजूद कांग्रेस और सपा के समझ में नहीं आ रहा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं ने वामपंथी सोच को अपना लिया है। कांग्रेस को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है। उसका देश हित से कोई लेना देना नहीं है।। अब बच्चों और महिलाओं को ढाल बनाकर आंदोलन कराया जा रहा है। यह कृत्य शर्मनाक है। ये ऐसे लोग हैं, जिन्हें भारत की प्रगति अच्छी नहीं लगती है। वामपंथ के इस सिद्धांत को कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अंगीकार कर लिया। 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेने की तारीख देश के लिए युग परिवर्तन की तारीख थी। देश में आधारभूत संरचना का निर्माण तेजी से शुरू हुआ। सभी को मकान, किसान सम्मान निधि, शौचालय, गैस मिला। प्रधानमंत्री पुरजोर तरीके से कहते हैं कि 2024 तक हर घर नल के जरिये शुद्ध पेयजल पहुंचाएंगे। ऐसा पहली बार हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही कहा था कि उनका पहला कार्यकाल विकास के लिए था दूसरा कार्यकाल जन एवं राष्ट्रीय आकांक्षा पूरा करने को मिला है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता देश का भला नहीं चाहते हैं। पाकिस्तान जैसी भाषा बोलते हैं। नए कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। यह कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। किसी भारतीय की नागरिकता नहीं जाने वाली है। इस कानून से सिर्फ घुसपैठियों को डरना चाहिए, जो कि भारत में शरणार्थी के रूप में रहकर आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देते हैं। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। मत, मजहब देखकर किसी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में भेदभाव वाला कानून बनाने का सवाल ही नहीं उठता है।
इसी राष्ट्रीय अकांक्षा के तहत उन्होंने धारा 370 को सदैव के लिए समाप्त किया। इसकी मांग वर्षों से उठती थी। श्याम प्रसाद मुखर्जी कश्मीर को बेड़ियों से मुक्त करने के लिए स्वयं को बलिदान कर दिए। किसी सरकार ने यह हिम्मत नहीं की। हम अभिनंदन करते हैं पीएम का कि इसे समाप्त कर पाकिस्तान को संदेश दे दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ट्रस्ट गठन का काम कर रही है। जब फैसला आया था तो कहा गया था कि खून की नदियां बहेंगी। क्या ऐसा हुआ। मैंने, पहले ही कहा था कि एक मच्छर तक नहीं मरेगा। चौथी जन आकांक्षा नागरिकता संशोधन कानून है, जिसे मोदी सरकार ने पूरा कर दिया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों का दर्द नहीं दिखता है। रविवार को ३०वीं वर्षगांठ थी। अगर अनुच्छेद ३७० और ३५ए नहीं होता तो कश्मीरी पंडितों को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है। अब एक एक भारत, श्रेष्ठï भारत का सपना साकार हो गया है। अब पत्थरबाज और आतंकवादी गायब हो गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया में घूमता फिर रहा है, फिर भी किसी का समर्थन नहीं मिल रहा है। सेना का जोश देखिए। सेना कह रही है कि छूट मिले तो पाक अधिकृत कश्मीर भारत का होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ था, तब भारत में तीन करोड़ मुसलमान थे। अब मुसलमानों की यह संख्या बढ़कर २१ करोड़ हो गई है। पाकिस्तान में २१ फीसदी अल्पसंख्यक थे, जो सिमटकर एक फीसदी पर आ गए हैं। आप सबने देखा होगा कि ननकाना साहिब में क्या हुआ। कीर्तन के दौरान पत्थरबाजी की गई। एक सिख युवक की हत्या भी हुई थी ।